‘मणिकर्णिका’ में कंगना ने ऐसे शूट किया था युद्ध का सीन, देखें Video

कंगना रनौत की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है । फिल्म में कंगना के काम की काफी तारीफ हुई । साथ ही हर किसी ने युद्ध के सीन की चर्चा की । इस फिल्म में युद्ध के सीन की शूटिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।
इसमें कंगना फिरंगियों से युद्ध करती नजर आ रही हैं । सीन तो युद्ध का है लेकिन जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी छूट जा रही है । दरअसल, कंगना जिस घोड़े पर बैठी हैं वो नकली है ।
नकली घोड़ा मशीन पर है और उसी पर बैठ कंगना तलवार चला रही हैं । घोड़े के पैर और पूछ नहीं है । इस वीडियो को हर कोई शेयर कर मजे ले रहा है । इसके चलते कंगना ट्रोल भी हो गई हैं ।
What a horse ride by #KanganaRanaut 🐎😜😆 pic.twitter.com/OAEbvMAXuD
— Vikas Bahl♡ (@HumorMonger31) February 21, 2019
एक यूजर ने कहा, ‘लकड़ी की काठी, काठी का घोड़ा’ । दूसरे यूजर ने लिखा, ‘घोड़ा छाप’ । एक और यूजर लिखते हैं, ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ । बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें घुड़सवारी सीखने में एक साल लगे।