मणिपुर और गोवा कोरोना फ्री घोषित
नई दिल्ली : देश में लॉकडाउन अवधि को बढ़ाए हुए एक सप्ताह गुजर चुका है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार पार कर गई है। बीते 24 घंटे में देश में 1336 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक इस वायरस ने 590 संक्रमित मरीजों की जान ले ली है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 18 हजार 601 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं इनमें से 3252 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
इस बीच कई इलाकों में केंद्र द्वारा शर्तों के साथ रियायत दिए जाने के बाद संस्थानों, फैक्ट्रीज में काम शुरू किया गया है। वहीं गोवा देश का पहला कोरोना फ्री स्टेट बन गया है। कोविड-19 से संक्रमित एक भी मरीज अब गोवा में नहीं है। गोवा में 7 के 7 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, साथ ही कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस गोवा में नहीं बचा है। उधर, मणिपुर कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हो गया है। राज्य में अब कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं है। इससे पहले गोवा भी कोरोना मुक्त हो चुका है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोई भी मामला कोरोना का नहीं बचा हुआ है।’