मण्डलायुक्त ने एल्गिन-चरसड़ी तटबन्ध का किया निरीक्षण

राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर कराने के दिए निर्देश
गोण्डा। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल एस0वी0एस0 रंगाराव ने तहसील करनैलगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित एल्गिन-चरसडी बंधे का औचक निरीक्षण किया तथा बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कहीं कोई जनहानि न होने पावे तथा बाढ़ पीड़ितो में राहत सामग्री वितरित करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अवश्य की जायेगी। उन्होंने राहत सामग्री, दवाओं, केरोसिन आयल व अन्य दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि घाघरा नदी का जलस्तर घटने के कारण कटान तेज हो गई है।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान तेजी से हो रही कटान का कारण पूछा और पहले कटान को रोकने के लिए पया्रप्त तैयारियां करने पर बाढ़ खण्ड के अधिकारियों से वहीं पर जवाब तलब किया। भविष्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बाढ़ से बचाने के लिए किए गए कार्यों के बारे में पूछा तो अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया कि किलोमीटर नौ से नए बन्धे के निर्माण हेतु जमीन क्रय करने के लिए शासन से बीस करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त हो गई है। शासन द्वारा मार्च 2018 तक नए बंधे का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि नए बन्धें के निर्माण में जनपद गोण्डा नकहरा गांव का आधा भाग प्रभावित होगा। मण्डलायुक्त ने एसडीएम करनैलगंज से बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। एसडीएम द्वारा बताया गया बाढ़ के दृष्टिगत बाढ़ क्षेत्र में सभी 19 बाढ़ राहत चौकियां लगातार सक्रिय है और बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्रियां बराबर उपलब्ध कराई जा रही हैं।