मण्डी परिषद के निर्माण कार्य नियत समय पर पूरे किए जाएं -स्वाती सिंह
लखनऊ : कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने मण्डी परिषद की सड़को को नियत समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि जो सम्बंधित अधिकारी/कार्यदायी संस्थायें कार्यों को लम्बित कर रही हैं, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। श्रीमती स्वाती सिंह बापू भवन के सभाकक्ष में प्रदेश के समस्त जनपदों से आये उपनिदेशक मण्डी (डी.डी.सी.) एवं प्रभारी उपनिदेशक मण्डी के साथ बैठक कर मण्डी परिषद की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में मंत्री ने प्रदेश की मण्डियों में प्रथम चरण में होने वाले सड़क गढ्ढा मुक्ति कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं द्वितीय चरण के लिए आवश्यक कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि अधिकारी 31 अक्टूबर 2017 तक प्रथम चरण के कार्यों, 30 नवम्बर 2017 तक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के कार्यों तथा 31 मार्च 2018 तक नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रतिबद्धता से पूर्ण करें। उन्होंने आगाह किया कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं वे गुणवत्तापूर्ण हों, कार्यों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच भी की जायेगी।
श्रीमती स्वाती सिंह ने बैठक में कहा कि उनका नाम लेकर अनावश्यक दबाव बनाने और अनाधिकृत कार्य कराने वालों की कुचेष्टा के प्रति अधिकारी सतर्क रहे और वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी के दबाव में न आकर नियमानुसार कार्य करें। राज्यमंत्री ने वृन्दावन में नवनिर्मित फूलमण्डी में उपयोग से पहले टूट-फूट हो जाने पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उपनिदेशकों तथा प्रभारी उपनिदेशकों को मण्डी की सड़क, नाली तथा रख रखाव के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने को भी निर्देश दिये, जिससे आगामी कार्य योजनाएं समय से सुनिश्चित की जा सकें।