मतदाता जागरूकता अभियान में ली जाए बच्चों की मदद : सिन्हा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि स्कूली बच्चों की मदद से मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सकता है। सिन्हा ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों से भेंट की। इस बैठक में सीएमएस ग्रुप के संस्थापक जगदीश गांधी तथा सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल विजय कुमार शामिल थे। इस बैठक में निर्वाचन विभाग की ओर से अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र पाडिवन तथा सलाहकार आरती अग्रवाल ने हिस्सा लिया। सिन्हा ने कहा कि स्कूलों के बच्चों के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों को मतदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म भी दिखाई जाएगी। सिन्हा ने बताया कि इसके अतिरिक्त निर्वाचन विभाग द्वारा अप्रैल माह में लखनऊ के स्कूलों के बच्चों का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत भी सीएमएस के अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। इसी तरह लखनऊ में चलने वाली योगशालाओं में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। जगदीश गांधी ने इस अवसर पर बताया कि 7 से 15 अप्रैल के बीच सीएमएस कानपुर रोड लखनऊ के ऑडिटोरियम में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इसमें प्रतिदिन बच्चों को मतदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म भी दिखाई जाएगी।