मथुरा : जिला जेल में दोपहर बाद कुख्यात ब्रजेश मावी और राजेश टोंटा गैंग के बीच हुई गैंगवार में एक कैदी को गोलियों से भून दिया गया। पैर में गोली लगने से घायल टोंटा को पुलिस इलाज के लिए एनएच-2 के रास्ते एंबुलेंस से आगरा ला रही थी। इस दौरान देर रात करीब 11.30 पर बदमाशों ने फरह टोल के पास एंबुलेस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया। हमले में कुख्यात अपराधी टोंटा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एंबुलेंस में चल रहे सिपाही के भी घायल होने की सूचना है। इस दौरान एक डॉक्टर ने एंबुलेंस में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी से टोल पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन फोर्स के साथ मौके पर पहुंची सीओ रिफाइनरी प्रीति प्रियदर्शिनी जेल में टोंटा के साथ घायल हुए कैदी राजकुमार शर्मा को लेकर वापस मथुरा रवाना हो गईं। इससे पूर्व जेल में गैंगवार की सूचना पर डीआईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम राजेश कुमार व एसएसपी मंजिल सैनी जेल पहुंच गईं। सघन तलाशी अभियान के दौरान बैरक से एक पिस्टल और गांजा मिला है। जेलर ने सदर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेल में फायरिंग के मामले में शासन ने जेल अधीक्षक राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। शनिवार शाम जिला जेल में ब्रजेश मावी और राजेश टोंटा गैंग के बीच गैंगवार हो गई। गैंगवार में कैदी अक्षय सोलंकी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि राजेश टोंटा, राजकुमार शर्मा व दीपक मीणा घायल हो गए।