दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

मदरसे के तीन छात्रों ने लगाया आरोप- ‘जय माता दी’ का नारा न लगाने पर हमें पीटा गया

एजेन्सी/  delhi-madrassa_650x400_61459315294नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बेगमपुर क्षेत्र में 18 वर्षीय एक लड़के और उसके दो दोस्तों ने आरोप लगाया है कि उनके स्कूल के बाहर के एक पार्क में कुछ युवकों ने उस समय उनकी पिटाई की जब कथित तौर पर उन्होंने ‘जय माता दी’ नारा लगाने से इनकार कर दिया था।

इनमें से एक 18 साल मोहम्मद दिलकश की बांह टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि हम पास के एक पार्क में गए थे। इसके बाद कुछ लोग आए और मेरे एक दोस्त को थप्पड़ मारा और फिर वे हमें मारने लगे। हम उन्हें नहीं जानते लेकिन पहचान सकते हैं। उन्होंने हमसे कहा कि ‘जय माता दी’ और भारत माता की जय कहो, वरना मार देंगे। दिलकश का कहना है कि यह घटना कथित तौर पर शनिवार शाम की है।

इस मामले को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है। पीड़ित युवक अब केस वापस लेने की बात कर रहे हैं। वहीं आरोपी के परिजन कह रहे हैं कि ‘भारत माता की जय’ के नारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है।

पुलिस का कहना है कि ये छात्र बार-बार बयान बदल रहे हैं। दो ग्रुपों में लड़ाई हुई जो एक-दूसरे को जानते थे और क्रिकेट खेल रहे थे।

पुलिस ने यह भी कहा छात्रों ने शुरुआती शिकायत में कहा था कि ‘जय माता दी’ बोलने को कहा गया, लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया और कहा कि ‘भारत माता की जय’ बोलने को कहा गया था। वैसे यह नारा इन दिनों राजनीति के केंद्र में है।

पुलिस के अनुसार, घटना 26 मार्च की है जब तीन लड़कों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और एक लड़ाई की शिकायत की थी। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button