मदरसों में बढ़ाना होमदरसों में बढ़ाना होगा कौशल उन्नयनगा कौशल उन्नयन
एजेन्सी/लखनऊ : केवल मजहबी तालीम से पेट नहीं भरता है। मदरसों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के एक हाथ में कुरान है तो दूसरे हाथ में कम्प्युटर देना पीएम मोदी की मंशा है। इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का कौशल बढ़ेगा और वे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। यह बात केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कही। उन्होंने कहा कि मदरसों को भी आधुनिक तकनीक से युक्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के कौशल उन्नयन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोई न कोई कौशल सिखाया जाना बेहद आवश्यक है। इससे उनका सर्वांगीण विकास संभव है। केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने उत्तरप्रदेश सरकार को अल्पसंख्यकों के विकास में बड़ी बाधा बताया। उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा कि यह गलत है कि केंद्र अल्पसंख्यक का केवल बखान ही करती है। बल्कि उनके विकास पर ध्यान नहीं देती। केंद्र सरकार पीएम मोदी को अल्पसंख्यकों की सहायता राशि दोगुना करने पर भी जोर दे रही है।