टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

मद्रास हाईकोर्ट: ट्रांसफर से नाराज ताहिलरमानी का इस्तीफा मंजूर, इस वजह से उठाया था कदम

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने मद्रास हाईकोर्ट  की चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 6 सितंबर से ये इस्तीफा मंजूर किया जाता है.

चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी का इस्तीफे को स्वीकार होने के बाद जस्टिस विनीत कोठारी को मद्रास हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ताहिलरमानी का मेघालय हाई कोर्ट तबादला कर दिया था. कॉलेजियम (Collegium ) के इस फैसले के विरोध में ताहिलरमानी ने इस्तीफा दे दिया था.

न्यायमूर्ति विजया ताहिलरामनी चार अगस्त 2018 को मद्रास हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले दो बार बॉम्बे हाई कोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। सितंबर 2020 में सेवानिवृत्ति से पहले उनकी सिर्फ एक साल की सेवा बाकी बची हुई थी.

Related Articles

Back to top button