मनोरंजन
मधुबाला और श्रीदेवी, दोनों के जीवन से जुड़ा एक ‘अनोखा’ राज, जानकर नहीं कर पाएंगे यकीन

‘रूप की रानी’ श्रीदेवी की मौत के साथ ही अदाकारा मधुबाला के साथ उनका एक ऐसा अनोखा इत्तेफाक जुड़ गया था, जिसके बारे में जानकर कोई यकीं नहीं कर पाएगा।

अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मधुबाला को फिल्म इंडस्ट्री में ‘सौंदर्य की देवी’ का खिताब हासिल था। इसी इंडस्ट्री ने श्रीदेवी को ‘रूप की रानी’ का ताज दिया था।
संयोगवश दोनों का निधन उम्र के ऐसे पड़ाव पर हुआ, जिससे उनके प्रशंसक सदमे में आ गए। मधुबाला और श्रीदेवी दोनों की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में हुई थी।
एक्ट्रेस मधुबाला ने महज नौ वर्ष की आयु में अभिनय शुरू किया था। अदाकारा श्रीदेवी के अभिनय का सफर भी सिर्फ चार वर्ष की आयु में ही शुरू हो गया था।
बॉलीवुड की इन दोनों मशहूर अभिनेत्रियों के साथ दोनों की जिंदगी में एक संयोग यह हुआ कि मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को और श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को हुआ।