![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/pm-jan-dhan-yojna.jpg)
मधेपुरा। जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत प्रखंड प्रमुख ललिता देवी द्वारा लाभुकों के बीच पासबुक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे शाखा प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत शाखा ने तीन सौ व्यक्तियों का खाता खोला गया। प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जन-धन योजना का शुभारंभ किया है जो देश भर में लागू है। उनकी सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में दो खाता होना चाहिए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना बैंक खाता होना चाहिए। सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजना की राशि सीधे बैंक खाते में स्थानान्तरण हो सके। थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बीडीओ महेश कुमार, सेवा निवृत शिक्षक जागेश्वर यादव, विमल गुप्ता, शीतल यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।