राष्ट्रीय
मधेपुरा में सैनिकों से भरी नाव पलटी, सभी सुरक्षित
मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले में मंगलवार को कोसी नदी में सेना के 15 जवानों और एक अधिकारी को ले जा रही एक नाव पलट गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ ) के जवानों ने हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मधेपुरा के वरीय उपसमाहर्ता (एडीएम) विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक नाव पर सवार होकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए वे खुद 15 सेना के जवानों के साथ निकले थे। इसी क्रम में वे लोग रतवारा से बपसिया गांव जा रहे थे कि कोसी की मुख्य धारा में तेज हवा के कारण उनकी नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई। एक अन्य मोटरबोट पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के जवानों ने नाव को डूबते देखते और तत्काल कारवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।