ज्ञान भंडार

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद मकान गिरने से 7 की मौत, 3 घायल

home_collps_rahatgarh_20_aug_20_08_2016सागर। राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 7 में शुक्रवार रात जोरदार बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरने से 7 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य एवं 3 रिश्तेदार शामिल हैं। ये रक्षाबंधन के त्यौहार पर डबरा से राहतगढ़ आए थे।

मृतकों में के नाम मनोरानी पति मेहताब सिंह सिलावट(55), विकास पिता मेहताब सिंह (18), नितिन पिता स्वर्गीय ओंकार सिलावट (14), संजना पिता ओंकार सिलावट (10), कल्लू पिता पन्नालाल सिलावट (30) निवासी डबरा, माया पति कल्लू सिलावट (25) एवं तमन्ना पिता कल्लू सिलावट (1.5 वर्ष) शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस ने मौके पर जाकर मलबे में दबे लोगों को निकाला। परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था कराई। घायलों में मेहताब पिता मिट्ठू लाल सिलावट (59), लखन पिता मेहताब सिंह (26), महेन्द्र पिता पंचम सिलावट (20) शामिल हैं।

उधर रहली में भारी बारिश के चलते सुनार, कैथ, बेबस, गंधेरी सहित छोटे नदी नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों से सड़क संपर्क टूट गया है। नगर पालिका प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत कार्य शुरू किया।

मप्र के कई इलाकों में भारी बारिश तबाही, तीन दिन अलर्ट

प्रदेश के रीवा और सतना में भारी बारिश की वजह से टापू बन गए हैं। उधर मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपी के मुताबिक बादलों का सिस्टम तेजी से पश्चिम मप्र की ओर बढ़ रहा है। अब तक यह सिस्टम जहां से भी गुजरा वहां तेज बारिश हुई है।

Related Articles

Back to top button