टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश: लगातार बारिश बनी आफत, सड़कें पानी से लबालब, लोग घरों में रहने को मजबूर

दमोहः मध्यप्रदेश में जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. सूबे के दमोह जिले में लगातार हो रही बरिश के बाद हालात बिगड़ते जा रहे है. जिले के पथरिया शहर में हुई भीषण बारिश के बाद एक साथ कई घरों तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. जहां घरों में भरा पानी लोगों के आशियाने उजाड़ गया. यहां घरों में 3 से 4 फुट तक पानी भर गया. जिस वजह से लोगों के घरों में रखा सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया. इसी तरह इलाके की अधिकांश दुकानों पर भी पानी ने अपना कब्जा जमा लिया और दुकानों में रखा सामान भी तबाह हो गया.

शहर की सड़कें तालाब बन गई है जिस वजह से लोगों को चलने तक में दिक्कत हो रही है.

लोगों के मुताबिक़ इतनी भीषण बारिश उन्होंने कभी नहीं देखी और जिस तरह पानी गिरा उससे उन्हें लगा की जैसे बादल फटा हो. चारों तरफ पानी ही पानी होने के बाद जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

निचली बस्तियों में तो आलम ये है की गरीब परिवारों में खाने के लाले पड़े है. स्थानीय प्रशासन पानी की निकासी के इंतज़ाम के साथ लोगों को राहत देने में जुटा है. वहीँ अभी बारिश जारी है जिस वजह से लोगों की चिंता और बढ़ गई है.

Related Articles

Back to top button