ज्ञान भंडार

मध्यप्रदेश से आया था एयर इंडिया को ISIS के नाम पर धमकी भरा फोन

Air-India-Hijackभोपाल . मध्य प्रदेश एयर इंडिया के ठाणे स्थित कॉल सेंटर पर विमान को हाईजैक करने का धमकी भरा फोन मध्यप्रदेश से किया गया था. एयर इंडिया ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में धमकी भरे फोन का मध्यप्रदेश लिंक मिला है.

ठाणे पुलिस प्रवक्ता गजानन काबदुले ने बताया कि एयर इंडिया ने धमकी भरे फोन के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी. शुरूआती जांच के मुताबिक यह फोन कॉल मध्य प्रदेश से आया था. हालांकि उन्होंने और ब्यौरा नहीं दिया.

पुलिस ने प्रवक्ता ने ज्यादा डिटेल शेयर नहीं करते हुए बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

धमकी भरे फोन की ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट, एटीएस और मुंबई अपराध शाखा भी जांच कर रही है.

तुर्की एयरलाइंस में बम की अफवाह मिलने के बाद अब एयर इंडिया को धमकी भरा फोन आया था. कॉलर ने खुद को आईएस का आतंकी बताते हुए कहा कि एयर इंडिया का विमान 28 नवंबर को हाईजैक कर लिया जाएगा. पेरिस हमलों को बाद आईएस की धमकी के बाद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button