अन्तर्राष्ट्रीय

मध्य काबुल में कार बम हमले में स्पेन का पुलिस अधिकारी घायल

kabul-blast-reuters_650x400_41449859530काबुल: मध्य काबुल में एक कार बम हमले में राजनयिक क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जिसमें स्पेन का एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। अफगानस्तिान के उप गृहमंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने कहा कि कार बम हमला शिरपुर में एक विदेशी गेस्ट हाउस के नजदीक हुआ।

इस क्षेत्र में दूतावास और अन्य राजनयिक इमारतें हैं। इस इलाके को अफगान राजधानी के सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा कि हमला स्पेनी दूतावास के नजदीक हुआ लेकिन निशाने पर दूतावास नहीं था।

राजोय ने बताया कि इस हमले में स्पेन का एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गंभीर रूप से घायल नहीं है। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

 

Related Articles

Back to top button