अन्तर्राष्ट्रीय

मध्य चिली में 6.9 की तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

सेंटियागो : मध्य चिली में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिस्ट ने यह जानकारी दी है। भूकंप कल स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे आया और इसका केंद्र रिजॉर्ट शहर वाल्परायसो से करीब 38 किमी दूर था। ‘यूएस जियोलॉजिकज सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र 9.8 किलोमीटर की गहराई पर था। यूएसजीएस ने पहले भूकंप की 7.1 तीव्रता बताई लेकिन बाद में उसने कहा कि इसकी तीव्रता 6.9 थी।

मध्य चिली में 6.9 की तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस

प्राधिकारियों ने भूकंप आने के थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों से एहतियाती तौर पर तटीय क्षेत्र खाली करने की अपील की थी लेकिन कोई बड़ी लहरें न उठने के कारण बाद में यह आदेश रद्द कर दिया गया। इस बीच चिली की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ‘ओएनईएमआई’ ने बताया कि भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के कोई नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

Related Articles

Back to top button