अन्तर्राष्ट्रीय

मध्य नेपाल में 5.3 तीव्रता का भूकंप

काठमांडू earthquake :नेपाल के मध्यवर्ती क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार पूर्वाहन 10 बजे आए भूकंप के बाद के इस झटके का केंद्र काठमांडू के पूर्व में 45 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था।

भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है। भूकंप का झटका काठमांडू घाटी में भी महसूस किया गया। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से चार या इससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप बाद के कम से कम 407 झटके दर्ज किए गए हैं।

काठमांडू से 150 किलोमीटर उत्तर में दूर रसुवा जिले में मंगलवार को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस बीच राहत एजेंसियों ने चिंता जताई है कि वे पिछले 50 दिनों से नेपाल-भारत सीमा बंद रहने के कारण विशेषकर हिमालयी क्षेत्र में भूकंप पीड़ितों की मदद करने में समर्थ नहीं हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button