ज्ञान भंडार

मध्य प्रदेश: कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्चों को अमानवीय सजा

untitled1भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में दो मासूम बच्चो को अमानवीय सजा देने का मामला सामने आया है। बैतूल शहर के लिंक रोड पर बुधवार की सुबह सात बजे के लगभग कड़ाके की ठण्ड में दो मासूम बच्चों के हाथ बंधे पाए गए जिनमें एक के हाथ में वजनदार पत्थर रखा था और दूसरे के हाथ में दो बड़े नारियल रखे थे। बच्चों के हाथ पैर कांप रहे थे और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। दरअसल किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से इस मामले का विडियो बना लिया जिससे इस मामले का खुलासा हुआ। विडियो में बच्चो के अलावा और कोई नहीं दिख रहा लेकिन जो आवाजें आ रही है उससे साफ़ है की ये बच्चे किसी दुकान में घुसे थे और कुछ गड़बड़ कर रहे थे।

फिलहाल इन बच्चों को लावारिस हालात में पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने उन्हें उनके माता पिता के पास पंहुचा दिया है। कोतवाली टीआई का कहना है की बच्चों ने इस तरह की मारपीट या हाथ बांधने की शिकायत नहीं की है बच्चे लावारिस हालात में मिले थे उन्हें उनके घर पंहुचा दिया है।

 

Related Articles

Back to top button