मध्य प्रदेश की कानून मंत्री ने बच्चे को मारी लात
मीडिया चैनलों पर एक वीडियो दिखाया जा रहा है जिसमें मंत्री को एक भिखारी के सिर पर लात मारते दिखाया गया है। यह भिखारी भीख मांगने ले लिए उनकी कदमों गिर गया लेकिन मेहडेले ने उसे एक रुपये देने की बजाय उसके सिर पर एक लात मार दी। यह घटना मध्य प्रदेश के पन्ना की है।
मेहडेले जब अपनी आधिकारिक कार में बैठने के लिए आगे बढ़ी उसी वक्त वह भिखारी उनके रास्ते में आ गया और पैसे मांगने लगा। इसी दौरान मंत्री ने उस लात मार दी। इसके बाद उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने उस भिखारी को धक्के देकर वहां से हटा दिया।
गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया था। मेहडेले ने कहा था कि जब बच्चों के मरने पर कोई किसान आत्महत्या नहीं करता तो उन्हें उनके फसल के बर्बाद होने पर भी आत्महत्या नहीं करनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद भी काफी विवाद खड़ा हुआ था।