दिल्लीराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला होंगे CBI के नए निदेशक

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआइ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल दो वर्षों का होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उनके नाम को मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आइपीएस अधिकारी ऋषि अभी भोपाल में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। वह ग्वालियर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। शुक्ला को आलोक कुमार वर्मा की जगह नियुक्त किया गया है।वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआइ निदेशक के पद से हटा दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सीबीआइ प्रमुख के चयन को लेकर दो बैठकें कीं। पहली बैठक 24 जनवरी को हुई थी, जिसमें किसी भी नाम पर फैसला नहीं हो पाया था, जबकि शुक्रवार एक फरवरी को दूसरी बैठक की गई, जिसमें उनके नाम पर मुहर लगाई गई।

इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई और लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे। कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। ऋषि शुक्ला की गिनती मध्य प्रदेश के सख्त, ईमानदार और बगैर किसी दबाव में काम करने वाले पुलिस अफसरों में की जाती है। शिवराज सरकार ने उनकी सख्ती और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें जून 2016 में प्रदेश का डीजीपी बनाया था। लेकिन मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार से कुछ खटपट के चलते इन्हें डीजीपी के पद से हटाकर पुलिस कार्पोरेशन में चेयरमैन बनाकर भेज दिया गया था। जिसे सरकारी महकमे में साइड लाइन पोस्टिंग के तौर पर देखा जाता है। वैसे तो ऋषि की सेवानिवृत्ति अगस्त 2020 में है, लेकिन इस नियुक्ति के बाद अब उनकी सेवानिवृत्ति 2021 में होगी। सूत्रों की मानें तो इस पद के लिए देश भर से काफी बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों की दावेदारी थी, जिसमें उन्हें यह मौका मिला है।

Related Articles

Back to top button