अजब-गजबफीचर्डराज्य

मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश का कहर, शाजापुर में गिरी पेट्रोल पंप की छत, कई जगह पर गिरे पेड़

शाजापुर: मध्य प्रदेश में मानसून आने से पहले ही आंधी और बारिश का कहर जमकर देखा गया है. जिसमे कई स्थानों पर जमकर पानी गिरा और आंधी के साथ पेड़ो के गिरने की भी खबर है. शाजापुर में 45 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चले और कुछ देर ही में तबाही मचा दी. वही एक पेट्रोल पंप की छत गिरने से कुछ लोगो के घायल हो गए. एबी रोड पर नित्यानंद आश्रम के पास स्थित पेट्रोल पंप की लोहेे की चद्दरों से बनी छत गिर गई. जिसके निचे खड़े चार लोग घायल हो गए. वही 15 से ज्यादा लोग सुरक्षित बच गए.

ये भी पढ़ें: 500 और 2000 रुपए के नोटों के बाद अब आएगा एक और नया नोट

शहर में व आसपास के इलाके में कई जगहों पर पेड़ गिरने के कारण कई घंटो तक बिजली भी बंद रही. वहीं तेज हवा से कई शादियों के टेंट-तंबू उखड़ गये. शहर में पेट्रोल पंप की छत गिरने से रामकुंवरबाई पति गोकुलसिंह (50) खैरखेड़ी, धनसिंह पिता बलदेवसिंह (60) बड़नपुर गुर्जर, विपिल पिता गोपालकृष्ण पालीवाल (38) दुपाड़ा एवं अनिल पिता करणसिंह (22) ग्राम नारायणगांव घायल हुए है.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

मध्यप्रदेश के इंदौर सहित अन्य इलाके में भी जोरदार बारिश के साथ आंधी चली. जिसकी वजह से लोगो को मुसीबत का सामना करना पड़ा. पेड़ गिरने के कारण कई जगहों पर मार्ग अवरोध हो गया. कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरने की खबर है. 

Related Articles

Back to top button