ज्ञान भंडार

मध्य प्रदेश में चल सकता है मजनुओं के खिलाफ अभियान

भोपाल| उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर महिला सुरक्षा के लिए शुरू किए गए एंटी-रोमियो अभियान का असर मध्य प्रदेश में भी नजर आने लगा है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि यहां भी मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया जा सकता है। म़ प्ऱ पुलिस अकादमी में शुक्रवार को यहां पुलिसकर्मियों के संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस को यह कोशिश करना है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राएं हो या माता-बहनें उन्हें परेशान करने वाले अपराधी प्रकट न हों, जो मजनू टाइप के लोग हैं, इनको सबक सिखाना जरूरी है, ये दूसरों की इज्जत से खेलते हैं।”

छेड़छाड़ से परेशान युवतियों द्वारा आत्महत्याएं करने के मामलों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि कोई लड़की इतनी आतंकित हो जाए कि वह डर के मारे आत्महत्या कर ले, यह सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है। सीता-सावित्री के देश में यह नहीं होने दिया जाएगा।

चौहान ने पुलिस कर्मियों से कहा कि समाज में यह भाव पैदा करना होगा कि हमारी पुलिस है। अपराधियों में भय हो और आम आदमी को भरेासा हो, यह प्रयास करना होंगे।
 

Related Articles

Back to top button