उदयपुर (एजेंसी)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कोयला दलाली प्रकरण में प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह का नाम आने पर सीबीआई पर सांप सूंघने का आरोप लगाया है। श्री मोदी ने आज यहां भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीबीआई भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया को शोहरा बुद्दीन मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है तथा उसका पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक जाने का इरादा है।उन्होंने कहा..मेरा या अन्य भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह या श्रीमती वसुंधरा का कोई नाम ले देता तो सीबीआई हमें जेल में डाल देती लेकिन एक नौकरशाह ने कोयला दलाली प्रकरण में प्रधानमंत्री का नाम ले दिया तो उसे सांप सूंघ गया। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सीबीआई का राजनीति केलिये दुरुपयोग कर रही है तथा विरोधियों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि लोकसभा चुनाव में अब 2०० दिन बाकी रह गये हैं तथा हम उसका कच्चा चिट्ठा खोल देंगे।