‘मनमोहन के खिलाफ नारे लग सकते हैं तो मोदी के खिलाफ क्यों नहीं’
सीतलवाड़ ने कहा कि वही समाज स्वस्थ होता है जहां वाद-विवाद की गुंजाइश हो। महात्मा गांधी बहुत सारे लोगों के लिए इसलिए खतरा बन गए थे क्योंकि वे धार्मिक राष्ट्रवाद के खिलाफ थे।
सीतलवाड़ ने कहा कि आज यह देखने की जरूरत है कि हमें बोलने और सोचने की आजादी किस हद तक है तथा बोलने के बाद कितनी आजादी मिलती है।
उन्होंने कहा कि देशभक्ति को सही संदर्भ में देखने की जरूरत है। कुछ लोग अपनी विचारधारा को दूसरों पर थोपकर उसे देशभक्ति का नाम देना चाह रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता और हाल ही बीएचयू के विजिटिंग प्रोफेसर के पद से हटाए गए संदीप पांडेय ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की हम जिन बातों के लिए आलोचना करते हैं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छवि भी बिल्कुल वैसी ही है।
बीएचयू कैंपस में रात 10 बजे के बाद लड़कियों का निकलना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमेशा से सामने पाकिस्तान या मुस्लिम को दुश्मन के रूप में रखकर कार्य करता रहा है।
अगर उसके सामने से दुश्मन को हटा दें तो उनकी विचारधारा के नाम पर कुछ भी नहीं बचेगा। किसी भी क्षेत्र की जनता को भय दिखाकर साथ में नहीं रखा जा सकता है।