
इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे ओमंग इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक फिल्में बना चुके हैं। ओमंग कुमार के सामने विवेक ओबरॉय को पीएम मोदी का लुक देने की बहुत बड़ी चुनौती है। हालांकि इसका फैसला तो आप इस पोस्टर को देखने के बाद कर ही लेंगे कि क्या ओमंग कुमार आपकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।
इस फिल्म में नरेंद्र मोदी की शादी, संघ प्रचारक बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी को मनोरंजक तरीके से पेश किया जाएगा। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक भी 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर पहले ही बहुत विरोध हो चुका है। अब पीएम मोदी की बायोपिक के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019