अजब-गजबपर्यटन

मनाली जाएं तो इन इग्‍लू होटल में एक बार जरूर आराम फरमाएं

आपने कभी इग्‍लू में रहने का ख्‍वाब देखा है। अगर हां तो इस बार छुट्टियों मनाली हो आइये। हमारी बात पर हैरान है तो आइये हम समझाते हैं आपके ख्‍वाब और हमारे सजेशन का कनेक्‍शन। मनाली जाएं तो इन इग्‍लू होटल में एक बार जरूर आराम फरमाएंक्‍या है इग्‍लू

आपने बचपन में पहाड़ों पर बर्फ का घर बना कर रहने वाले एस्‍कीमो के बारे में पढ़ा होगा। एस्‍कीमो के इन्‍हीं बर्फ मे बने गुफा नुमा घर को इग्‍लू कहते हैं। इन्‍हें देख कर आपको लगता होगा कि काश आप भी ऐसे इग्‍लू में रह सकते। विदेशों में जैसे कनाडा और स्‍विटजरलैंड जैसे कुछ स्‍थानों पर ऐसे घरों को बना कर रेंट पर देने का चलन शुरू हुआ है, पर अब आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकी भारत में भी इग्‍लू होटल का चलन शुरू हो गया है। 

मनाली के इग्‍लू होटल 

हिमाचल प्रदेश के मनाली में किलिंगा हिमालयन एडवेंचर्स के विकास कुमार और ताशी दोर्जे जो शीतकालीन खेल विशेषज्ञ भी हैं, ने दो पूरी तौर पर फंक्‍शनल इग्‍लू होटल शुरू किए हैं। इन इग्‍लू में रहने के लिए आपको जरूरत की हर सामग्री मिलेगी। इनका नाम मनाली इग्‍लू स्‍टे रखा गया है। विकास और ताशी की इच्‍छा इनकी संख्‍या पांच तक पहुंचाने की है।  पूरा मनोरंजन 

यहां पर रहने के लिए गर्म गद्दे, ऊनी स्लीपिंग बैग गर्म पानी की व्यवस्था तो की ही जाती है साथ ही खाने, जैकेट, बूट्स, दस्ताने और बोनफायर आदि का भी इंतजाम है। बर्फ में मसती करने के लिए इग्‍लू का मैनेजमेंट वॉटरप्रूफ, पैंट्स बूट्स और भी उपलब्‍ध कराते हैं। तो बस आप भी बन जाइये एस्‍कीमो इस भारी गर्मी से निजात पाने के लिए पहुंच जाइए मनाली। 

Related Articles

Back to top button