ज्ञान भंडार

मनाली से लौट रहे केरल के पत्रकार की हादसे में मौत, तीन की हालत नाजुक

knl010_1446360161स्तक टाइम्स/एजेंसी-हरियाणा: करनाल। तरावड़ी के गांव तखाना के पास नेशनल हाईवे नंबर-1 पर रविवार सुबह मनाली (हिमाचल प्रदेश) से लौट रही केरल के पत्रकारों की एक टीम हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हालत नाजुक होने के चलते तीन को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच तरावड़ी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराई कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशन-एच न्यूज ग्रुप के पत्रकार मनाली घूमने गए थे। लौटते वक्त रविवार को सुबह करीब 9 बजे जब करनाल के तरावड़ी क्षेत्र से गुजर रहे थे तो गांव तखाना के पास संतुलन बिगड़ जाने से स्विफ्ट कार फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। इसमें अरुण नामक पत्रकार की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद इसी ग्रुप के तीन अन्य पत्रकार सदीक, नासिर और सोफीया गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर सूचना मिलते ही तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जहां अरुण के शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भिजवाया, वहीं घायलों को भी दाखिल कवायाया। बाद में तीनों की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से इन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Related Articles

Back to top button