मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार होंगे केजरीवाल
मोहाली में मनीष सिसोदिया की घोषणा के बाद भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप पर हमला करते हुए कहा है कि अब ये बात स्पष्ट केजरीवाल अब तक झूठ बोल रहे थे कि वो पंजाब नहीं जाएंगे। हम पहले ही कह रहे थे कि केजरीवाल पीछे के दरवाजे से पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं।
गुप्ता ने ये भी कहा कि सिसोदिया के इस बयान के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी का जो भी बचा हुआ जनाधार था वो भी चला जाएगा क्योंकि वो पंजाब को लड़ाई का अखाड़ा बनाना चाहते हैं। बीजेपी का केजरीवाल पर ये भी आरोप है कि वो दिल्ली से भागना चाहते हैं और दिल्ली की जनता के सवालों से बचना चाहते हैं।
यही कारण है कि सिसोदिया ने स्पष्ट तौर से यह नहीं कहा है कि केजरीवाल पंजाब चुनाव में किस सीट से लड़ेंगे और जीतने के बाद वह सीएम बनेंगे ही।
उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए तुरंत ही यह बात भी जोड़ दी थी कि जो भी सीएम बनेगा उसकी जिम्मेदारी खुद केजरीवाल की होगी।
पंजाब इलेक्शन की घोषणा के बहुत पहले से ही केजरीवाल दिल्ली की राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं और उनकी पूरी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं।