राजनीति

मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, पंजाब में आप के सीएम उम्मीदवार होंगे केजरीवाल

पंजाब चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब के साथ-साथ दिल्लीवालों को भी चौंका दिया है। मोहाली में एक रैली को संबोधित करते हुए द‌िल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये बड़ा ऐलान किया है कि पंजाब में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ही होंगे।
हालांकि रैली में मनीष ‌ने ये भी कहा कि जो भी आप की तरफ से सीएम बने उसकी जिम्मेदारी केजरीवाल की ही होगी। उन्होंने कहा कि मुझसे कई बार पूछा गया क‌ि पंजाब में  ‘आप’ का सीएम कैंडिडेट कौन होगा तो ये मान कर चलें कि पंजाब के सीएम केजरीवाल ही होंगे।
kejriwal_1482048579
मनीष सिसोदिया की यह घोषणा दिल्लीवालों को भी चौंका देने वाली है क्योंकि द‌िल्ली के मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के ठीक बाद केजरीवाल ने उसी मंच से ये ऐलान किया था कि अगले पांच साल तक वह केवल दिल्ली की सेवा करेंगे।

‘द‌िल्ली से भाग रहे हैं केजरीवाल’

केजरीवाल ने उस वक्त ये भी कहा ‌था कि जनता ने लोकसभा चुनाव में हमें हराकर ये सबक दिया था कि ‌हमें अपना पूरा ध्यान दिल्ली की जनता की सेवा में ही लगाना चाहिए।

मोहाली में मनीष सिसोदिया की घोषणा के बाद भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आप पर हमला करते हुए कहा है कि अब ये बात स्पष्ट केजरीवाल अब तक झूठ बोल रहे थे कि वो पंजाब नहीं जाएंगे। हम पहले ही कह रहे थे कि केजरीवाल पीछे के दरवाजे से पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं।

गुप्ता ने ये भी कहा कि सिसोदिया के इस बयान के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी का जो भी बचा हुआ जनाधार था वो भी चला जाएगा क्योंकि वो पंजाब को लड़ाई का अखाड़ा बनाना चाहते हैं। बीजेपी का केजरीवाल पर ये भी आरोप है कि वो दिल्ली से भागना चाहते हैं और दिल्ली की जनता के सवालों से बचना चाहते हैं।
 

पहले ही दे द‌िया था संकेत

माना जा रहा है कि मनीष की इस घोषणा के पीछे एक राजनीतिक सोच है। असल में आम आदमी पार्टी यह आजमाना चाहती है कि केजरीवाल के नाम की घोषणा से पंजाब चुनाव पर क्या असर पड़ता है।

यही कारण है कि सिसोदिया ने स्पष्ट तौर से यह नहीं कहा है कि केजरीवाल पंजाब चुनाव में किस सीट से लड़ेंगे और जीतने के बाद वह सीएम बनेंगे ही।

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए तुरंत ही यह बात भी जोड़ दी थी कि जो भी सीएम बनेगा उसकी जिम्मेदारी खुद केजरीवाल की होगी।

पंजाब इलेक्शन की घोषणा के बहुत पहले से ही केजरीवाल दिल्ली की राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं और उनकी पूरी जिम्मेदारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button