राष्ट्रीय
मनी लांड्रिंग केस: वाड्रा से कल फिर ईडी करेगी पूछताछ
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/3t9o4re_robert-vadra_625x300_02_September_18.jpg)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा को कल यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए फिर हाजिर होने का आदेश दिया है। ईडी वाड्रा से मनी लांड्रिंग से जुड़े उसकी लंदन में खरीदी गई संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रही है। बता दें कि वाड्रा दो मार्च तक अंतरिम जमानत पर है। कोर्ट ने वाड्रा को निर्देश दिया है कि जब भी ईडी उसे पूछताछ के लिए बुलाए वह हाजिर हो।