मनु भाकर ने जीता महिला व जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब
युवा ओलंपिक, आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में 13 साल की ईशा सिंह 240.2 अंक के साथ दूसरे जबकि अनुराधा 219.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। मनु क्वालीफिकेशन में 579 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।
बुधवार को क्वालीफिकेशन में विश्व रिकार्ड की बराबरी करके शीर्ष पर रही दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू फाइनल में 197.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं। डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जूनियर फाइनल में 16 साल की मनु ने 244.5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। ईशा दूसरे जबकि यशस्वी जोशी तीसरे स्थान पर रहीं।
युवा 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल सौम्या ध्यानी ने 241.4 अंक के साथ जीता। विभूति भाटिया (237.6) और यशस्वी जोशी (215.3) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।