मनोकामनाओं के मतंगेश्वर महादेव, शिव-पार्वती के पैर दबाने से भोले बाबा होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे सारी मनोकामनाएं
स्तक टाइम्स/एजेंसी- दिल्ली: खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव की महिमा अपरम्पार है। अगर आप हर तरफ से खाली हाथ लौटे हैं और संसार से केवल निराशा ही मिली है तो आप मतंगेश्वर महादेव के मंदिर आयें और बेलपत्र पर चंदन से भगवान राम का नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ायें, आपकी सारी मनोकामनायें देखते ही देखते पूरी हो जायेंगी।
-मंदिर का वास्तु और शिल्प
मतंगेश्वर महादेव का मंदिर केसरिया रंग के पत्थरों से बना है और शिखर पर हमेशा ध्वजा पताका लहराती रहती है। मंदिर का गर्भगृह चौकोर है और छत बहुमंजिली और पिरामिड के आकार वाली है। मतंगेश्वर महादेव को मृत्युंजय महादेव के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि आज खजुराहो और यहां के लोगों को जो कुछ मिला है वो इन्ही की देन है।जब से मंदिर बना है तब से खजुराहो में केवल मतंगेश्वर महादेव की ही राजसत्ता चल रही है और यही वजह है कि खजुराहो में इससे ऊंचा कोई भवन नहीं। मतंगेश्वर महादेव के बाद भैरवनाथ के दर्शन करना ना भूलियेगा क्योंकि कहते हैं कि भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद भैरवबाबा के दर्शन ना करें तो महादेव की पूजा अधूरी रह जाएगी।