राष्ट्रीय
मनोज को नहीं सुहाती मारधाड़

मुंबई। समर्पित अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मारधाड़ और खून-खराबे वाली फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें मारधाड़ दृश्य करने में मजा नहीं आता।मनोज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा ‘‘हम उस जगह पहुंचे हैं जहां अगले सात दिनों में फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जाना है। लड़ाई-झगड़ा मारधाड़ खून-खराबा पसंद नहीं है लेकिन करने के लिए मिला है।’’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म के अभिनेता मनोज फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘तेवर’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।