राजनीति
मनोज सिन्हा बोले-ओवर ब्रिज की मजबूती पर कोई सवाल नहीं, भगदड़ से हुआ हादसा

मुंबई में रेलवे फुटओवर ब्रिज पर हुई भगदड़ की घटना पर विपक्षी दलों के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ओवर ब्रिज की मजबूती पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए क्योंकि हादसा भगदड़ की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

इस हादसे में 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्राथमिक जांच के बाद पता चला है कि अत्यधिक भीड़ और पुल टूटने की अफवाह की वजह से वहां से गुजर रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और यह हादसा हो गया।