मुम्बई (एजेंसी)। शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी को अपने की लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। दरअसल शिवसेना कार्यकर्ता उनके हाल में दिए उस बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने उदधव और राज ठाकरे को मिलकर काम करने का सुझाव दिया था। रैली के मौके पर मनोहर जोशी जैसे ही मंच पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और विरोध में नारे लगाए। लोगों का गुस्सा देखकर जोशी को मंच छोड़कर जाना पड़ा। श्वि सैनिक जोशी के उस बयान से भी काफी आक्रोशित थे, जिसमें उन्होंने उदधव की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने बाला साहब भीमराव अम्बेडकर का स्मारक नहीं बनाने पर आपत्ती जताते हुए कहा था कि अगर बाला साहब होते और उनके पिता का स्मारक बनने में इतना विलम्ब होता तो वह महाराष्ट्र सरकार को गिरा देते।