![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/man-ki-baat1.jpg)
दिल्ली। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ रोकने की मांग पर कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग उनकी इस दरख्वास्त को मानने के लिए कतई राजी नहीं। महागठबंधन के इन दलों ने चुनाव आयोग से बिहार चुनाव तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके पीछे तर्क था कि बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ वहां के मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है। दरअसल, बिहार में पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग ने कहा है कि अगर ‘मन की बात’ में ऐसी कोई बात हुई, जिससे मतदाताओं पर असर पड़ता हो तो वह गौर करेगा। आयोग का कहना है कि ‘मन की बात’ पूरे देश के लिए है। दिल्ली और महाराष्ट्र चुनाव के समय भी इसकी चर्चा हुई थी।