नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद कस्बे में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में सातवें दिन यानी गुरुवार को 12 घंटे के लिए ढील दी गई है। कस्बे के माहौल में पहले से काफी सुधार हुआ है। माहौल शांतिपूर्ण दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि जावद में हनुमान जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को निकले गए जुलूस के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद प्रशासन ने हालात बेकाबू होते देख यहां कर्फ्यू लगा दिया था। जावद के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि सातवें दिन कर्फ्यू में सुबह छह से शाम छह बजे तक यानी 12 घंटे के लिए ढील दी गई है। मौके पर पुलिस तैनात है। पुलिसबल हालात पर बराबर नजर रखे हुए है।