टॉप न्यूज़राज्य

मप्र : ट्रेन पर इंश्यूलेटर गिरा, हादसा टला

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

trainबैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मैसूर से जयपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12975) पर रविवार की दोपहर इंश्यूलेटर टूट कर गिर गया। इंश्यूलेटर चार बोगियों से टकराया, जिससे स्पार्किंग हुई। लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। घटनास्थल पर मौजूद बैतूल स्टेशन के प्रबंधक वी.के. पालीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि मैसूर से जयपुर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को नियत समय दो बजकर चार मिनट पर बैतूल पहुंची और दो मिनट बाद दो बजकर छह मिनट पर रवाना हुई। गाड़ी पूरी तरह प्लेटफार्म से बाहर भी नहीं निकल पाई थी कि डाउन ट्रैक पर ओएचई इंश्यूलेटर इंजन के पीछे की जनरल बोगी पर गिर गया और एसी कोच बी-2, बी-3 और बी-4 से भी टकराया। बताया गया है कि ओएचई इंश्यूलेटर सहित केबल गिरते ही नागपुर स्थित कंट्रोल रूम में ट्रिपिंग हुई और उस सेक्शन की बिजली बंद हो गई, जिससे जयपुर एक्सप्रेस वहीं खड़ी हो गई। बाद में सुधार कार्य चला। इससे जयपुर एक्सप्रेस लगभग पौने दो घंटे एवं नागपुर आगरा पैसेंजर लगभग ढाई घंटे बैतूल स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं गंगा कावेरी, जीटी, गोंडवाना एक्सप्रेस के साथ ही दो मालगाड़ी भी प्रभावित हुई।

Related Articles

Back to top button