![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/10/ann.jpg)
भोपाल (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की अनदेखी का दौर जारी है। जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में नोट उड़ाए थे। यह मामला अब चुनाव आयोग तक पहुंचा है और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोनकर को नोटिस जारी किया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि जबलपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनकर द्वारा नोट उड़ाए जाने का मामला उनके सामने आया है। इस मामले को जबलपुर निर्वाचन अधिकारी देख रहे हैं। वहीं, जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोनकर को नोटिस जारी किया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उन तक सरस्वती शिशु मंदिरों को मतदान केंद्र न बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। इस पर आयोग विचार करेगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि सरस्वती शिशु मंदिर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों के केंद्र होते हैं वहां मतदाता निर्भीक होकर मतदान नहीं कर सकता। लिहाजा सरस्वती शिशु मंदिरों को मतदान केंद्र न बनाया जाए।