टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

ममता सरकार ने अब पश्चिम बंगाल में बैन किया पान मसाला…

कोलकाता: बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक, जिन-जिन चीजों में निकोटीन पाए जाते हैं उसे बनाना, स्टोर करना और बेचना कानूनी तौर पर दंडनीय अपराध की श्रेणी में आएगा. हालांकि अधिसूचना में सिगरेट का जिक्र नहीं किया गया है.

फिलहाल यह नियम सात नवंबर से एक साल के लिए लागू किया गया है. इसके असर को दखते हुए आगे जारी रखने पर विचार किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अधिनियम 2011 के तहत विभाग ने गुटखा और मान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

इससे पहले हाल ही में बिहार में गुटखा के साथ-साथ पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. गुटखा पर बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी पाबंदी है. पश्चिम बंगाल में भी गुटखा के साथ-साथ पान मसाला पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. ज्ञात हो बिहार पश्चिम बंगाल का पड़ोसी राज्य है जहां पर पूर्ण शराबबंदी कानून भी लागू है.

Related Articles

Back to top button