टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह?

नई दिल्ली : कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन उनका सफर काफी दिलचस्प है। साल 2016 में मयंक अग्रवाल अपनी फिटनेस को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे थे, जिससे वह मजबूत तो हो रहे थे लेकिन दुबले-पतले नहीं हो पा रहे थे। इसके लिए मयंक ने लंबी दौड़ का सहारा लिया। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर से कहा, ‘मैंने महसूस किया कि ट्रेनिंग से मजबूती तो मिल रही थी मैं थोड़ा पतला नहीं हो पा रहा था। इसके लिए मैंने लंबी दौड़ का सहारा लिया, जिसका मझे फर्क भी दिखा।उन्होंने कहा, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको बल्ले के साथ फील्ड पर भी योगदान देना होता है। भले ही कैच लपकने हों, रन आउट करना हो, इससे टीम को फायदा ही होता है।’ मयंक ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बोर्ड प्रेजिडेंट-XI से खेलते हुए 90 रन की शानदार पारी खेली। 27 साल के मयंक आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से खेल चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की तो वह ज्यादा नहीं दौड़ पाते थे, लेकिन उन्होंने खुद को थोड़ी और मेहनत के लिए प्रेरित किया। मयंक ने कहा, ‘धीरे-धीरे मुझे लगा कि इससे मुझे मानसिक तौर पर भी फायदा मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button