अपराधराष्ट्रीय

मरते दम तक साथ निभाया साथ, हाथों में रूमाल बांधकर डैम में कूद गया प्रेमी जोड़ा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक युवती और उसके प्रेमी की लाश कटाईनार स्टाप डैम से बरामद की है. पुलिस दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा अस्पताल भेज दिया है और मामले की शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, कोरबा के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने कटाईनार स्टाप डेम में युवती की लाश देखी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बाकीमोगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती की लाश को डैम से बाहर निकाला. युवती की लाश मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने डेम से उसके प्रेमी की लाश भी बरामद की.

बताया जा रहा है की बांधाखार निवासी युवती जानकी कंवर और गजरा बस्ती निवासी सुरेंद्र पटेल 8 फरवरी को घर से निकले थे. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.

प्रथमदृष्या जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवती और उसके प्रेमी सुरेंद्र ने एक साथ हाथों में रूमाल बांध कर डैम में कूदकर खुदखुशी की है. हालांकि, पुलिस को रूमाल युवक के हाथ में बंधा मिला है.

Related Articles

Back to top button