मर्दानी बन पत्नी ने बचाई पति की जान, दर्जन भर गुंडों पर अकेले टूट पड़ी पत्नी
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनउ कुछ अपराधियो को एक पत्रकार पर हमला करना उस समय भर पड़ गया जब मर्दानी बन पत्रकार की पत्नी गुंडों से भीड़ गयी और गुंडे भाग खड़े होने पर मजबूर हो गये ।एक प्रसिद्ध वेबसाइट के अनुसार यह घटना काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताई जा रही हैं । इस स्थान पर एक पत्रकार पर उसी के घर कुछ गुंडों ने कुल्हाड़ी, तलवार और हथौड़े जैसे हथियारों से हमला कर दिया ।
जब गुंडे इस पत्रकार पर हमला कर रहे थे तभी पत्रकार की दिलेर पत्नी अपने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर बीच में आ गयी और गुंडों पर फाइरिंग कर दी ।पत्रकार की पत्नी की दिलेरी देखकर गुंडे भाग निकले ।खबरों की माने तो पुलिस ने इस मामले की जांच आरम्भ कर दी हैं और यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी हैं ।एक प्रसिद्ध न्यूज वेबसाइट ने इस घटना के बारे में बताते हुए लिखा हैं हैं की रविवार के दिन लखनऊ निवासी पत्रकार आबिद अली अपने घर ही थे ।
तभी दिन के करीब 11 :20 मिनट पर कुछ लोगो ने पत्रकार आबिद अली के घर की बैल बजाई , पत्रकार आबिद अली जैसे ही बाहर आये कुछ अज्ञात गुंडे माफिया पत्रकार आबिद अली के साथ मारपीट करने लगे ।जब यह सब हो रहा था तब घर में लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना दर्ज हो गयी । वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं की गुंडे कुल्हाड़ी, तलवार और हथौड़े और डंडो से पत्रकार आबिद अली पर हमला कर रहे थे ।जिसमे पत्रकार आबिद अली की गर्दन और पीठ और हाथो पर बहुत चोट भी आई हैं ।
तभी दिन के करीब 11 :20 मिनट पर कुछ लोगो ने पत्रकार आबिद अली के घर की बैल बजाई , पत्रकार आबिद अली जैसे ही बाहर आये कुछ अज्ञात गुंडे माफिया पत्रकार आबिद अली के साथ मारपीट करने लगे ।जब यह सब हो रहा था तब घर में लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना दर्ज हो गयी । वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं की गुंडे कुल्हाड़ी, तलवार और हथौड़े और डंडो से पत्रकार आबिद अली पर हमला कर रहे थे ।जिसमे पत्रकार आबिद अली की गर्दन और पीठ और हाथो पर बहुत चोट भी आई हैं ।
पत्रकार पति की चीख सुनकर अंदर बैठी उनकी पत्नी जो पेशे से वकील हैं, अपने पति की लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाइ अपने अपने पति पर हमला करने वाले गुंडों पर फायर झोंक दी ।बहादुर पत्नी की हिम्मत देख गुंडे पत्रकार आबिद अली को छोड़ भागने पर मजबूर हो गये ।ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और अपराधियो की धर पकड़ की मुहीम शुरू कर दी हैं । जब से यह वीडियो वायरल हुआ हैं तब से हर कोई पत्रकार आबिद अली की दिलेर पत्नी की बहादुरी की तारीफ कर रहा हैं ।