व्यापार

मर्सिडीज ने भारत में लाॅन्च की सबसे महंगी कार मेबैक एस600 गार्ड

phpThumb_generated_thumbnail (29)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ जर्मन लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में न्यू मेबैक एस600 गार्ड लक्जरी कार लाॅन्च कर दी है। दिल्ली में इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए होगी। यह मर्सिडीज की भारत में अब तक लाॅन्च की गर्इ सबसे महंगी कार होगी।

मर्सिडीज न्यू मेबैक एस600 गार्ड में दुनिया का सबसे हार्इ प्रोटैक्शन लैवल वीआर10 शामिल किया गया है। इस कार को सेफ्टी पर जर्मनी की क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन आॅफिशिएली बैलेस्टिक आॅथोरिटी से भी मान्यता मिल चुकी है। इसलिए यह दुनिया की सबसे ज्यादा सेफ लक्जरी कार मानी जा रही है।

मर्सिडीज की इस लक्जरी कार को जर्मनी के राजदूत मार्टिन- ने आैर मर्सिडीज इंडिया के एमडी आैर सीर्इआे रोलेंड फोजर ने लाॅन्च किया।

फोजर ने मर्सिडीज को गार्ड व्हीकल्स के मामले में दुनिया का सबसे ज्यादा विश्वसनीय ब्रांड बताया। उन्होंने कहा कि इसमें कोर्इ शक नहीं कि यही वजह है कि दुनिया भर के हैड आॅफ स्टेट, डिप्लोमेट आैर बिजनेस टाइकून गार्ड व्हीकल्स को ही पसंद करते हैं।

मर्सिडीज मेबैक एस600 में वी12 पैट्रोल इंजन शामिल किया गया है। यह 390 kW (590hp) पाॅवर जैनरेट आैर 830 Nm का टार्क जैनरेट करेगा। कार की टाॅप स्पीड 190 km/hr होगी। यह कम फ्यूल खपाएगी आैर इसका बेहतरीन पिकअप होगा। 

Related Articles

Back to top button