व्यापार

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बनी सीएलए सेडान पेश की

Benz

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

नयी दिल्ली। लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नयी पीढ़ी की कार सीएलए सेडान का आज भारत में उत्पादन शुरू किया। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहर्ड कर्न ने एक बयान में कहा, स्थानीय स्तर पर उत्पादन से सीएलए अतिरिक्त मूल्यवर्धन एवं उपलब्धता बढ़ने के साथ ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो जाएगी। सीएलए कंपनी का सातवां वाहन है जिसका उत्पादन भारत में किया जा रहा है। मर्सिडीज-बेंज ने कहा कि यूरोप के बाहर भारत उसका पहला बाजार है जहां वह सीएलए का स्थानीय स्तर पर उत्पादन कर रही है।

Related Articles

Back to top button