व्यापार

मर्सिडीज बेंज ने 2014 में की रिकॉर्ड बिक्री

mercedesनई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने वर्ष 2014 के दौरान देश में कुल 10,201 कारों की बिक्री की, जो इससे पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल कंपनी ने देश में कुल 9,003 कारें बेची थीं। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल भारत में अभी तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का संतोष है कि हमारे ग्राहकोन्मुखी प्रयासों के कारण हमारी बिक्री में लगातार दूसरे साल बढ़ोतरी हुई। अब हम देश में अपनी वृद्धि को लेकर ज्यादा आशान्वित हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button