मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया ने बाढ़ प्रभावित ग्राहकों के लिए कदम उठाए
मुम्बई : भारत के सबसे बड़े लग्जरी कार-निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने कोल्हापुर, सांगली, कालीकट, कोच्चि एवं इन शहरों के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों की सहायता के लिए ग्राहकों की त्वरित सेवा के लिए कई कदम उठाये हैं। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने उन ग्राहकों की सहायता के लिए क्राॅस-फंक्शनल कार्य दल बनाया है, जिनके वाहन इन प्रभावित क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हो गये हैं। यह क्राॅस-फंक्शनल टीम जमीनी स्थिति का निकटतापूर्वक आकलन कर रही है और ग्राहकों की अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक सहायता के लिए संकटकालीन योजना तैयार कर रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पश्चिमी महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, केरल एवं आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ राहत कार्यों में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छापूर्वक 48.60 लाख रु. दानस्वरूप देने की भी घोषणा की।