मनोरंजन
मलाइका के स्टाइलिश शूज पर फैंस ने की खिंचाई, बोले- ‘कसरत करनी है या रैंप वॉक’

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस को लेकर हर दिन खबरों में बनी रहती हैं। कभी उनका रेड कार्पेट लुक तो कभी जिम लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है। शुक्रवार को उन्हें बांद्रा में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

मलाइका का यह लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके जूतों की चर्चा कर रहे हैं। दरअसल इस दौरान मलाइका ने स्पोर्ट्स शूज पहनने के बजाए हील्स वाले बूट पहने हुए हैं।
सोशल मीडिया पर लोग मलाइका के जूतों को लेकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैम ट्रेडमील पर चलना है रैंप पर नहीं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा- जिम में फैशन का ध्यान रखना अच्छी बात है लेकिन ऐसी लापरवाही…
बता दें, मलाइका के यह बूट एक और वजह से चर्चा में है वो है इनकी कीमत। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक मलाइका ने जो बूट पहने हुए थे उनकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए है।