मलिंगा ने हासिल की खास उपलब्धि, अपने आखिरी मैच में तोड़ा कुंबले का ये रिकॉर्ड
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने विदाई मैच में खास उपलब्धि हासिल की।
मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ 9.4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज लेग स्पिनर को अनिल कुंबले (337 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। मलिंगा के नाम अब 338 विकेट हो गए हैं।
वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और श्रीलंका के तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 15 साल के वनडे इंटरनेशनल करियर में 226 वनडे मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की।
श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (534) और चामिंडा वास (399) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा तीसरे गेंदबाज हैं। 35 वर्षीय मलिंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 817 विकेट चटकाए हैं, इसमें वन-डे में 338, टी-20 में 378 और टेस्ट में 101 विकेट झटके हैं।