मलेशिया के विमान दुर्घटना के दोषियों को दिलाएंगे सजा : ओबामा
वॉशिंगटन। मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच-17 को गिराने के दोषियों को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठेगा अमेरिका। मीडिया में चल रहे समाचारों के अनुसार कि यह विमान पूर्वी यूक्रेन में मिसाइल हमले के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विमान दुर्घटना में मरनेवाले यात्रियों के शोक में जारी संदेश में यह बात कही कि अमेरिकी सांसदों ने रूस समर्थक विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र में घटित इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया करने की अपील की है। ओबामा विमान दुर्घटना में मारे गए 298 यात्रियों के बारे में अपना संदेश जारी करने मंगलवार को वॉशिंगटन स्थित हॉलैंड के दूतावास गए थे। इस विमान में हॉलैंड के 193 यात्री सवार थे। ओबामा ने अपने संदेश में लिखा, इस दुर्घटना के दु:ख को जताने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। हॉलैंड के साथ मित्रता के संबंध से जुड़ा अमेरिका दोषियों को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठेगा।